पिकअप पर टमाटर के नीचे साखू बोटा की तस्करी पिकअप फरार

म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर थानां के मूर्धवा बीजपुर मॉर्ग पर खैराही गांव में ग्रामीणों के मुताबिक छत्तीसगढ़ की तरफ से टमाटर लादकर आ रहा एक पिकअप शनिवार की भोर में चार बजे के करीब खैराही गांव के पास (मुर्धवा-म्योरपुर के बीच) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढेनुमा जगह पर पलट गया। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने समझा कि पिकअप सामान्य तरीके से पलटी हुई है।

कोई घायल हुआ हो तो उसे बचाने की नियत से जब लोग रूके तो देखा कि टमाटर के नीचे साखू के बड़े-बड़े छह बोटे रखे हुए हैं। लोगों ने पिकअप पर सवार लोगों से जब इसके बारे में जानकारी चाही तो वह टालमटोल करते हुए पास की बस्ती से जाकर ट्रैक्टर ले आए और टोचन करते हुए पिकअप को सीधा कर सड़क पर ले आए। इसके बाद उस पर टमाटर लादकर वहां से फरार हो गए। बोटा लादने के चक्कर में कहीं पकड़ न जाएं, इस डर से लकड़ियां वहीं छोड़कर भाग गए ग्रामीणों ने जब उन्हें लकड़ी छोड़कर भागता देखा तो तत्काल मामले की जानकारी वन विभाग के लोगों को दी। वन दरोगा विजेंद्र सिंह की अगुवाई में पहुंची टीम ने मौके का जायजा लेने और लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने के बाद अधिकारियों को प्रकरण से अवगत कराया। इसके बाद लकड़ियों को लाकर म्योरपुर रेंज कार्यालय परिसर में रख दिया गया। वन दरोगा विजेंद्र सिंह ने बताया कि इस समय टमाटर लदी पिकअप छत्तीसगढ़ से आ रही हैं। हो सकता है, लकड़ियां छत्तीसगढ़ से लाई जा रही हों। फिलहाल लकड़ियां कहां से लाई गईं और इसे लाने वाले कौन थे? इसका पता लगाया जा रहा है।

Translate »