साईं हॉस्पिटल में ब्रेस्ट फीडिंग वीक का आयोजन

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- साईं हॉस्पिटल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग के द्वितीय वर्ष एवं फाइनल वर्ष के समस्त छात्र- छात्राओं द्वारा स्तनपान सप्ताह (ब्रेस्ट फीडिंग वीक) का आयोजन किया गया यह हर वर्ष 01 अगस्त से 07 अगस्त तक स्तनपान सप्ताह (ब्रेस्ट फीडिंग वीक) के रूप में मनाया जाता है। इस गोष्ठी में छात्र – छात्राओं ने अस्पताल में उपस्थित सभी माताओं बहनों को पोस्टर

बैनर तथा डेमो के माध्यम से जागरूक किया, जिसमें साईं हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर बी सिंह, साईं हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ अनुपमा सिंह, तथा साईं हॉस्पिटल एण्ड कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रधानाचार्य डॉक्टर गोपी डी के देखरेख में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रबंधक डॉ अनुपमा सिंह ने कहा कि बच्चे के लिए प्रसव के आधे घंटे के अंदर जितना जल्दी हो सके स्तनपान कराना चाहिए। मां का पहला गाढ़ा पीला दूध पिलाने से शिशु के रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने तथा शारीरिक विकास में मदद मिलती है। दूध में पर्याप्त मात्रा में कार्बोहाइड्रेट, वसा, प्रोटीन, जल व कैलोरी की मात्रा रहती है, इसलिए बच्चे

को ऊपरी आहार 6 महीने तक ना दें। बच्चे के मां के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि गर्भावस्था के दौरान होने वाली शिकायतों से मुक्ति मिलती है तथा स्तन का कैंसर, गर्भाशय का कैंसर इन सब का भी खतरा कम रहता है मां व बच्चे के बीच भावनात्मक संबंध भी मजबूत होता है। स्तनपान विधियों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि करवट लेकर स्तनपान कराना चाहिए, शिशु को गोद में लेकर दूसरी तरफ तथा फिर उसी तरफ के बाजू से पकड़ते हुए स्तनपान कराना चाहिए, अर्ध लेटी अवस्था में स्तनपान कराना चाहिए,सिजेरियन के बाद अर्ध लेटी अवस्था में स्तनपान कराना चाहिए, शिशु को बाजू के नीचे लेकर स्तनपान कराना चाहिए तथा जुड़वा शिशु को भी स्तनपान कराना चाहिए।
प्रधानाचार्य डॉक्टर गोपी डी ने इस कोरोना काल के समय में स्तनपान कराने के लिए विशेष सावधानियां बरतने के बारे में बताते हुए कहे कि स्तनपान कराते समय अच्छे से हाथ को धोए तथा सैनिटाइजर का उपयोग करें। बच्चे को कई लोगों के संपर्क में ना जाने दें। WHO के मुताबिक कोरोना वायरस में संक्रमित महिलाओं द्वारा नवजात शिशु को स्तनपान कराने से अभी तक किसी तरह का खतरा नहीं देखा गया है। इसीलिए जो महिलाएं बच्चे को स्तनपान कराना चाहती हैं, वह बच्चे को स्तनपान करा सकती हैं। मां को हमेशा मास्क पहनकर रहना चाहिए, इसके अलावा प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि बच्चे को लेकर घर या अस्पताल में जिन भी जगहों पर आप जा रहे हैं वहां साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। इस गोष्ठी में कॉलेज के शिक्षिकाएं सविता जी आर, प्रियंका पटेल, रागिनी श्रीवास्तव, करिश्मा राय, परवीन खान तथा साईं हॉस्पिटल के डॉक्टर गरिमा सिंह, डॉक्टर पूजा अग्रहरी स्टाफ सोलया मौर्या, नगमा अंसारी,राजन सोनी, भूपेंद्र प्रताप सिंह, सज्जाद, सुनीता तिवारी इत्यादि लोग मौजूद थे।

Translate »