कोरोना से प्रभावित परिवारों में किया गया राशन किट वितरित

सोनभद्र।होप वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा करमा ब्लॉक के सरौली गाँव मे कोरोना से प्रभावित परिवारों में राशन किट वितरित किया गया।राशन किट वितरण का कार्य युवा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी एंव समाजसेवी/विवेकानंद यूथ एवार्ड से सम्मानित मनोज कुमार दीक्षित के द्वारा किया गया।श्री तिवारी ने ग्रामीणों को बताया कि शासन और प्रशासन के सहयोग के लिए हर गाँव मे तीस महिलाओ का ग्रीन ग्रुप का गठन किया जा रहा है।जो अपने गांव की जमीनी हकीकत की जानकारी शासन प्रशासन तक पहुंचाती रहेंगी।श्री दीक्षित ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के आदर्श सौरभ कान्त पति तिवारी के अथक प्रयास से हमारे पिछड़े एंव आदिवासी जनपद में होप वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप राशन किट वितरण,कोरोना से बचाव के लिए मेडिकीट का वितरण लगातार किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के जिला प्रभारी रोहित पाठक के माध्यम से हम अपने जनपद के जरूरतमंदों तक पहुंचकर यथा सम्भव मदद करने का प्रयास कर रहे हैं।क्षेत्र पंचायत सदस्य साहिद खान एंव सिरसिया ठकुराई के अध्यक्ष अजित पटेल व समाजसेवी चंदन पटेल ने कहा कि आज अतरौली राजा गांव में जो ग्रीन ग्रुप का गठन किया गया और उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप राशन किट दिया गया निश्चय ही इससे गांव की महिलाओं में जागरूकता आएगी।उक्त अवसर पर जयनाथ पटेल, कुमार पटेल, शिला, मीना, रीता, सुदामी, तेतरी, पार्वती, तपेसरी, इमरती, गीता, लालती, सोना, श्रृंगारी, सोनमती इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Translate »