कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- ग्राम पंचायत मिश्री के ग्राम प्रधान पति नीलेश राम व ग्राम पंचायत के सदस्यों के उपस्थिति में सस्ते गल्ले की दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत विधवा व विकलांग लोगों को राशन बैग वितरण कराया गया। ग्राम प्रधान द्वारा
कोटेदार को सुचारू रूप से सरकार के निर्देशानुसार तिथियों में गल्ला वितरण करने का तथा सस्ते गल्ले की दुकान पर रेट सूची व कार्ड धारकों की सूची जल्द से जल्द लगवाने को कहे और ग्राम पंचायत में अभी तक ऑनलाइन गला वितरण ना होने का कारण भी कोटेदार से पूछे सभी ग्रामीणों के बीच बहुत जल्द ऑनलाइन गल्ला वितरण शुरू कराने की बात भी कही। वहीं कोटेदार अरुण कुमार ने कहा कि जिसका भी नेट पर पात्रता सूचि या अन्त्योदय कार्ड में नाम होगा सिर्फ उसी को खाद्यान्न मिलेगा चाहे विकलांग हो या विधवा। मेरे पास खाद्यान्न आया है एवं थैला 100 आया उसे विधवा और विकलांग लोगो को यूनिट के हिसाब से उस थैला में देना है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal