सिविल बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई पद व गोपनीयता की शपथ

समर जायसवाल-

सिबाए अध्यक्ष रामेश्वर तिवारी को मुख्य अतिथि आशुतोष सिन्हा ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ

अधिवक्ताओं की मांग पर डॉ राजेन्द्र प्रसाद भवन में
उनके प्रतिमा स्थापित कराएं जाने की किया घोषणा

दुद्धी/ सोनभद्र| स्थानीय कचहरी परिसर स्थित डॉ राजेन्द्र प्रसाद पुस्तकालय भवन में आज सिविल बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन एक भव्य कार्यक्रम के तहत हुआ जिसके मुख्य अतिथि एमएलसी (स्नातक कोटा )आशुतोष सिन्हा रहें वहीं विशिष्ट अतिथि सिविल जज जूनियर डिवीजन रणजीत कुमार रहें| मुख्य अतिथि श्री सिन्हा ने स्वागतों उपरांत सर्वप्रथम नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामेश्वर को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई ,इसके उपरांत चुनाव अधिकारी नागेंद्र श्रीवास्तव ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव ,
उपाध्यक्ष अरिवंद यादव व रेनुवंती,
कनिष्क उपाध्यक्ष अजय रतनेंद्र जायसवाल ,
सचिव महेंद्र जायसवाल को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई,इसके बाद सहायक चुनाव अधिकारी विष्णु कांत तिवारी कोषाध्यक्ष सुभेष मौर्या को सहायक चुनाव अधिकारी विष्णुकांत तिवारी ने
सह सचिव प्रशासन जवाहर लाल गुप्ता , सह सचिव प्रकाशन सुनिल कुमार द्विवेदी , सह सचिव लाइब्रेरी राकेश कुमार तिवारी,वरिष्ठ गवर्निंग कौंसिल के नवनिर्वाचित सदस्यों सुखसागर यादव ,रामलोचन तिवारी ,विश्वनाथ गुप्ता , रामजी पांडेय ,संतोष कुमार वर्मा ,अवधेश प्रसाद शुक्ला तथा कनिष्ठ गवर्निंग कॉउंसिल के नवनिर्वाचित सदस्यों संतोष कुमार ओझा ,प्रह्लाद पांडेय ,राजेन्द्र ,मृत्युंजय पांडेय ,संजय कुमार यादव ,अभिनाथ यादव को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई| अधिवक्ताओं की मांग व हितों की बात पर समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि 4 मार्च को पहली जब वे शपथ ले रहे थें तो उन्होंने सरकार का ध्यान आकृष्ट कर अधिवक्ताओं के मृत्यु होने पर 10 लाख सरकारी सहायता दिए जाने की मांग उठाई थी नए वहीं नए अधिवक्ताओं को 5 हज़ार प्रति माह दिए जाने की मांग,अधिवक्ताओं को 5 लाख का बीमा ,अधिवक्ताओं को आवास मुहैया कराये जाने की मांग उठाई थी |यह विषय पूरे अधिवक्ता समाज का है | मैं भी अधिवक्ता हूं ,अधिवक्ताओं का दर्द मुझे पता है ,उन्होंने कहा कि वे विपक्ष के विधायक विधायक हैं फिर भी अधिवक्ताओं के मांग व आवाज को वे सदन में रखते रहते हैं | उन्होंने अधिवक्ताओं से कहा कि यह कोई राजनीति मंच नही है ,फिर भी मैं विस्वास दिलवाना चाहता हूं कि आगामी सरकार में अधिवक्ताओं के लिए इससे दुगना बड़ा भवन बनाने का काम करेंगे ,जल्द ही डॉ राजेन्द्र प्रसाद की मूर्ति की स्थापना मैं एमएलसी कोटे से करवाऊंगा| इसका प्रस्ताव बनाकर एसोसिएशन उन्हें दे दे|
उन्होंने कहा कि 12 महीने 24 घंटे आपका यह भाई अधिवक्ता हित के लिए खड़ा रहेगा|आपकी जिले की मांग है जो बहुत ही जायज मुद्दा है ,सरकार मेरी नहीं है लेकिन मैं इस बात को यह आश्वस्त करता हूँ कि इस मुद्दे को मैं सदन में उठाऊंगा|गत दिनों पार्टी की बैठक में मैने बात उठाई है| इसमें सरकार को विचार करना चाहिए , आपका बेटा भाई आपके साथ हर कदम पर खड़ा रहेगा|विशिष्ठ अतिथि जेएम ( मुंसिफ) रणजीत कुमार ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दिया और यह आशा जताई कि सिविल बार को आगे बढ़ाने में सभी पदाधिकारी निरंतर कार्य करेंगे| उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अधिवक्ता वादकारियों के हितों का सदा ख़याल रखेंगे|नविनिर्वाचित अध्यक्ष रामेश्वर तिवारी ने सभी अधिवक्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके हर उम्मीदों पर खरा उतरने का आश्वाशन दिया|चुनाव अधिकारी नागेंद्र श्रीवास्तव ने भाजपाइयों द्वारा किये गए मुख्य अतिथि का विरोध का घोर निंदा की उन्होंने कहा कि कुछ लोग विरोध के लिए ही पैदा हुए है और मुझे अफसोस है कि इस विरोध में अधिवक्ता साथी भी है जिस अधिवक्ता मंच सम्मान समारोह रखा उसी में से कुछ अधिवक्ता राजनीति कर अतिथि का अपमान किया जो निंदनीय है|इसी क्रम में बार संघ अध्यक्ष कैलाश गुप्ता ,जितेंद श्रीवास्तव ने भी अपने वक्तव्य रखे| इस दरमियान दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष समिति के महासचिव प्रभु सिंह ने दुद्धी को जिला बनाये जाने की मांग को लेकर मुख्य अतिथि को ज्ञापन सौंपा|इस मौके पर चुनाव अधिकारी नागेंद्र श्रीवास्तव ,बार संघ अध्यक्ष कैलाश गुप्ता,चैयरमेन ओमप्रकाश मिश्रा ,कुलभूषण पांडेय ,रामलोचन तिवारी , राजन श्रीवास्तव , जितेंद श्रीवास्तव , , रामनरेश सहायक चुनाव अधिकारी , विष्णुकांत तिवारी ,महेंद्र जायसवाल, नन्दलाल , कृष्ण कुमार , जवाहर लाल अग्रहरी , रामपाल जौहरी,अमिताभ जायसवाल, प्रभु सिंह कुशवाहा ,राकेश श्रीवास्तव , शन्नो रानी ,आशीष गुप्ता के साथ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव , पूर्व जिलाध्यक्ष सपा रामनिहोर यादव व श्यामबिहारी यादव के साथ सपा के पदाधिकारी व समर्थक मौजूद रहें|
कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट मनोज मिश्रा ने किया|

Translate »