कोविड-19 के कारण ताजिया निकालने की अनुमति नहीं)
बीजपुर(सोनभद्र)
स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक बीजपुर देवतानन्द सिंह के नेतृत्व में मुस्लिम भाइयों के मातम का पर्व मोहर्रम के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न की गई। बैठक के दौरान प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने उपस्थित मुस्लिम भाइयों को कोविड-19 के द्वारा शासन द्वारा जारी आदेशों से अवगत कराते हुए कहा कि इस वर्ष भी मोहर्रम पर्व पर ताजिया जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जारी आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी। कर्बला से मिट्टी लाने व उसे दफनाने के दौरान भी संख्या पांच से अधिक नहीं होनी चाहिए।उन्होंने मुस्लिम भाइयों से आग्रह किया कि इस वैश्विक महामारी में वे अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहकर ही त्योहार को मनाए। क्योकि जान है तो जहांन है। उन्होंने त्योहार की कुशलता हेतु उपस्थित लोगों से अन्य राय मशविरा भी किया।
वैठक में मुख्यरूप से प्रधानपति बीजपुर विश्राम सागर गुप्ता, ग्राम प्रधान खम्हरिया इजाजत शेख, पूर्व ग्राम प्रधान डोडहर भागीरथी बैसवार,गयासुद्दीन खान, मो0 इजहार,मुनीर खां, मो0 मुस्तकीम ,जाफर बेग, आशिक खान, हवास बेग, जलालुद्दीन खान आदि के साथ -साथ ग्राम सभा बीजपुर, जरहां, राजो, पोथीपाथर व लीलाडेवा के मुस्लिम सम्प्रदाय के अन्य संभ्रांत नागरिक उपस्थित थे।