
ओम प्रकाश रावत (विंढमगंज सोनभद्र)
विढमगंज(सोनभद्र) थाना क्षेत्र के अंर्तगत जोरुखाड़ गांव निवासी राम औतार की 11वर्षीय पुत्री आशा कुमारी मंगलवार को सुबह करीब 12बजे गाय लेकर चराने नदी के पार जा रही थी ।वह जैसे ही मलिया नदी पार करने लगी नदी के तेज धारा में बहने लगी और देखते ही देखते वह नदी की गहराई में डूब गई।नदी के अगल बगल अन्य चरवाहों ने मौके पर पहुंचे तब तक वह नदी के काफी गहराई में डूब चुकी थी।फिर कुछ देर बाद लोगो ने किसी तरह से खोजकर बाहर निकाला तब तक किशोरी की मौत हो चुकी थी।मामले की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल तथा इलाका पुलिस को दे दी गई हैं। मौके पर स्थानीय पुलिस समाचार लिखे जाने तक नहीं पहुंच सकी थी
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal