
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)क्षेत्र में कई दिनों तक हुई बारिश का कहर थमने का नाम नही ले रहा रविवार की रात ग्राम सिंदूर में एक गरीब का कच्चा मकान जल भराव के कारण जमींदोज हो गया। गनीमत रही कि हादसे में परिवार बालबाल बच गए। जानकारी के अनुसार रंगलाल भारती रविवार की रात अपने घर मे परिवार सहित सो रहे थे कि बारिश के चलते जल भराव होने से रात में कच्चा मकान भरभरा के जमींदोज हो गया। बताया जाता है कि जिस तरफ मकान गिरा ठीक उसके दूसरी तरफ परिवार सहित रंगलाल सो रहे थे। मकान गिरने से बाकी हिस्सा अब जर्जर हो गया है जो कभी भी गिरने के कगार पर है। हादसे में राशन, कपड़ा, बर्तन, सहित घररेलु उपयोग के सारे समान बर्बाद हो गए। रंगलाल ने लेखपाल को जानकारी देकर प्रशासन से सहायता की माँग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal