दुद्धी/ सोनभद्र।स्थानीय कस्बे के वार्ड नम्बर 4 जुगनू चौक के निकट कच्चे का मकान गिरने से मकान स्वामी को हजारों की क्षति हो गयी लगातार हो रहे बारिश से शनिवार की देर रात क़स्बे वार्ड नं 4 में एक व्यक्ति की
मकान धराशायी हो गया। तेज आवाज के साथ घर गिरने के कारण अगल बगल के रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया मकान खाली था जिससे कोई जान माल का नुकसान नही हुआ फिर भी कुछ सामान मकान के अंदर पड़ा हुआ था। जानकारी के मुताबिक दुद्धी के महशूर जुगनू चौक वार्ड नं 4, नगर पंचायत दुद्धी में जनाब अब्दुल अजीज पुत्र स्व0 फहीमुद्दीन पुत्र स्व जुगनू अली पुत्र स्व जिन्नल अली का 70 वर्ष पुराना मकान जो की इनके पुरखो द्वारा बनाया गया था वह मूसलाधार बारिश से ढह गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal