
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) थाना क्षेत्र के महुली, पिंडारी , लीलाडेंवा में शनिवार की रात हुई मूसलाधार बारिश के कहर से आधा दर्जन गरीब परिवारों का कच्चा मकान जमींदोज हो गया।

जानकारी के अनुसार महुली गाँव के राकेश पुत्र धनराज धरिकार का रिहायसी मकान में पानी भर जाने के कारण पूरा घर जमीन पर बैठ गया। गनीमत रही कि परिवार उस समय पड़ोस के घर किसी काम से गया था जिसकी वजह से लोगों की जान बच गयी। वहीं पिंडारी गाँव के सेवकामोड पर सीताराम , रामदुलारे , उदयचंद, बूडा पिंडारी में रामाधीन का मकान बारिश की भेंट चढ़ गया। इसी प्रकार लीलाडेंवा गाँव मे दुर्गा पनिका पुत्र रामसुभग पनिका का मकान गिरने से सभी के घर के अंदर रखे गए

राशन , कपड़ा, तथा अन्य गृहथि के समान पूरी तरह बर्बाद हो गए और परिवार बेघर होकर आसमान के नीचे आ गया। गनीमत रही कि हादसे के समय परिजन या तो दूसरे घर मे सो रहे थे अथवा किसी के घर गए हुए थे अन्यथा जनहानि भी हो सकती थी। सभी तीनो ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान ने क्षेत्रीय लेखपाल को बारिश से हुई क्षति की सूचना दे कर तहसील प्रशासन के आपदा राहत कोष से सहायता की तत्काल माँग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal