एनएच 39 पर छोटे वाहनों का ट्रैफिक को किया डाइवर्ट

दुद्धी-सोनभद्र(समर जायसवाल)- तहसील क्षेत्र में लगातार हो रहे झमाझम बरसात से पहाड़ी नदी लौवा विकराल रूप धारण करने लगी है। अस्थाई रपटे पर बाढ़ के पानी पर अत्यधिक दबाव के कारण पुलिया कोक्षतिग्रस्त होता देख शाम साढ़े 6 बजे पुलिस प्रसाशन ने एनएच 39 पर ट्रैफिक डाइवर्ट कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि वाराणसी से आने व जाने वाली छोटी गाड़ी भी अब म्योरपुर मोड़ से आश्रम व मूर्धवा होकर झारखंड व दुद्धी क़स्बे को आएगी व जाएंगी। अस्थाई रपटे के दोनों तरफ पुलिस ने बोल्डर व बेरिकेडिंग लगवा दिया है उन्होंने आमजनमानस तथा राहगीरों से अपील किया है कि वह क्षतिग्रस्त रपटे से पैदल भी ना गुजरे नदी में बहाव तेज है कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है।

Translate »