संजय सिंह /दिनेश गुप्ता
चुर्क राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क सोनभद्र के तत्वाधान में पांच दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम (एफडीपी) के तीसरे दिन के विभिन्न सत्रों का सफलतापूर्वक समापन आज शनिवार को संपन्न हुआ।
आज तीसरे दिन के कार्यक्रम में प्रथम सत्र में एमएनएनआईटी इलाहाबाद के डॉ. सहदेव पाढे ने सुरक्षित संचार हेतु क्रिप्टोग्राफिक तकनीक के बारे में विस्तार से समझाते हुए बताया कि आज के इस परिवेश में क्रिप्टोग्राफिक तकनीक किस प्रकार से सुरक्षित संचार हेतु सहायक है। द्वितीय सत्र में एमएनएनआईटी इलाहाबाद के डॉ. रुपेश देवांग ने साइबर अपराध और साइबर फॉरेंसिक विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में किस तरीके से हम साइबर अपराध पर नियंत्रण कर सकते हैं और साइबर फॉरेंसिक की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महामारी के समय में कैसे हम बढ़ते साइबर अपराध को रोक सकते हैं । आज के अंतिम सत्र में ट्रिपल आईटी लखनऊ के डॉ.धनंजय दे ने क्वांटम कंप्यूटिंग और उसके प्रभाव के बारे में विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम के शुरुआत में अधिष्ठाता (अकादमिक) डॉ आमोद कुमार तिवारी ने अतिथियों,विषय विशेषज्ञों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए बताया कि किस प्रकार से यह कार्यक्रम हमारे लिए उपयोगी सिद्ध होगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आयोजन सचिव डॉ अनुराग सेवक समन्वयक डॉ. मैनेजर यादव श्री आशीष रंजन मिश्रा संस्थान के प्राध्यापक गण प्रतिभागी गण सभी की सहभागिता रही।