“सबके लिए न्याय” को लेकर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर संपन्न

म्योरपुर/पंकज सिंहम्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र स्थित संस्था बनवासी सेवा आश्रम गोविंदपुर के विचित्र सभाकक्ष में आज “सबके लिए न्याय” के उददेश्य से जिला विधिक सेवा प्रधिकरण सोनभद्र की ओर से “विधिक जागरूक एंव साक्षरता शिविर” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुरूवातबतौर मुख्य अतिथि रहे जिला न्यायधीश रजत सिंह जैन ने दीप प्रज्वलित कर के किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद न्यायधीश ने कहा कि कानून सबके लिए सामान है और इसकी जानकारी भी सभी को होनी चाहिए जिससे आप अपने अधिकारों को पा सकेंगे आप को किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो आप सभी लोग अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला विधिक प्राधिकरण सेवा में एप्लीकेशन डाल सकते है । किसी भी प्रकर का दैविक घटना हो इसमें क्षति पूर्ति की जाती है लोगो को इसके प्रति जागरूक होना पड़ेगा और अपने अधिकारों के बारे में जानना होगा। दुद्धी सीओ रामआशीष ने लोगो को चालान और पुलिस हेल्प लाइन के नंबरो के बारे में जानकारी दी। तहसीलदार दुद्धी विकास कुमार पांडेय ने लोगो को विभिन प्रकार के आपदाओं से होने वाले मृत्यु को लेकर मिलने वाली सरकारी लाभ के बारे में बताया।इसके बाद खाद्यान आपूर्ति निरीक्षक राम लाल यादव,श्रम प्रवर्तन अधिकारी अजया नन्द त्रिपाठी,ग्राम विकास अधिकारी आशा यादव,ए पी ओ विनय मिश्रा ने बारी बारी से लोगो को पेंशन योजना राष्ट्रिय ग्रामीण रोजगार मिशन व सर्कार द्वारा चलायी जाने वाली विभिन्न योजनाओं और लोगो को उनके क़ानूनी अधिकारों के बारे में बताया और जागरूक किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुद्धी सी ओ राम आशीष यादव, तहसीलदार दुद्धी विकास कुमार पांडेय, जनपद न्यायाधीश रजत सिंह जैन,ए पीओ विनय मिश्रा,ग्राम विकास अधिकारी आशा यादव,दिनेश जैसवाल,सीताराम,मनोज धैकार, बुद्धिनारायन ग्राम प्रधान यमुना प्रसाद,शिवशरण सिंह,राधेकृष्ण व सैकड़ो की संख्या में विभिन्न गांवों के लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन विमल सिंह द्वारा किया गया वही सुरक्षा में चौकी इंचार्ज लिलासी कुमार संतोष मय फ़ोर्स उपस्थित रहे।

Translate »