बाईक छिनैती का पुलिस ने किया खुलासा

युवक की पिटाई कर बाइक छीनने के मामले का 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा

सोनभद्र: सदर कोतवाली क्षेत्र में युवक की पिटाई कर बाइक छीनने के मामले का 24 घंटे के अंदर पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने बाइक भी बरामद कर ली है। बता दें कि कुछ लोगों को फंसाने की नीयत से युवक छिनैती की सूचना दी थी। पुलिस ने उसकी बाइक सीज कर दी है। कोतवाल सुबाष राय ने बताया कि कुसाही गांव निवासी अनिल ने बुधवार को सूचना दी थी कि वह चुर्क क्षेत्र में अपने बीमार एक रिश्तेदार से मिलने गया था बुधवार की रात वहां से वह बाइक से घर जा रहा था। रास्ते में बरैला के समीप कुछ लोग उसे पीट कर बाइक ले गए। पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि जैत गांव में अनिल ने एक व्यक्ति की साइकिल में टक्कर मार दी थी इससे नाराज होकर कुछ लोगों ने उसे पीट दिया था। पीटने वालों को फंसाने के लिए ही उसने पुलिस को बाइक छिनैती की सूचना दी। अनिल ने ही बृहस्पतिवार को गौरीशंकर स्थित शिव मंदिर के पास लावारिस हाल में बाइक खड़ी होने की सूचना दी। पुलिस ने बताया कि झूठी सूचना देने वाले युवक की बाइक सीज कर दी है।

Translate »