भाजपाईयों ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का किया सम्मान समारोह

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)बभनी । विकास खंड के ब्लाक सभागार में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अंग वस्त्र तथा फूल मालाओं के साथ स्वागत करते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों का बोध कराया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने सभी नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियो को बधाई एवं शुभकामनाएं दी औरअंगवस्त्र तथा माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत गांवों का देश है और गांव की विकास की जिम्मेदारी आपके कंधों पर जनता ने दी है इसलिए पूरी ईमानदारी के साथ आप लोग सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुचाने में सहयोग करें।उन्होंने कहा कि हर पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ जरूर मिलना चाहिए।इस दौरान उन्होंने कहा कि एसी / एसटी के साथ किसी भी तरह की अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वहीं उन्होंने अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों को आगाह किया कि अनुचित तरीके से किसी के ऊपर भी एसी / एसटी एक्ट के मुकदमे दर्ज नही कराई जानी चाहिए । इस दौरान उन्होंने अपने पूरे प्रदेश में भ्रमण के दौरान मिले अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि सुल्तानपुर , आजमगढ़ सहित कई जिलों के जिला प्रशासन ने बहुत अच्छा काम किया है जो अन्य जिलों के जिला प्रशासन के लिए उदाहरण हैं।यदि सभी जिलों के जिला प्रशासन पूरी तन्मयता के साथ काम करें तो गांवों के साथ साथ प्रदेश की तस्वीर बदल जाएगी। कार्यक्रम के दौरान जिलामंत्री शंभू नारायण सिंह जिला कार्यकारिणी समिति सदस्य राधेश्याम पांडेय मंडल अध्यक्ष प्रमोद दुबे त्रिभुवन सिंह खरवार रामेश्वर शर्मा जवाहर जोगी सत्य नारायण तिवारी समेत अन्य मौजूद रहे।

Translate »