संजय सिंह/ दिनेश गुप्ताआज बुधवार को पुलिस लाइन चुर्क सोनभद्र में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार की अध्यक्षता मे एस.जे.पी.यू./ए.एच.टी.यू सोनभद्र की मासिक समीक्षा/समन्वय गोष्ठी आयोजित की गयी । गोष्ठी मेमुख्यतः पॉक्सो एक्ट के मामलो की सूचना शत-प्रतिशत बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने,रानी लक्ष्मी बाई महिला सम्मान कोष के पोर्टल पर रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान के तहत देय मामलों की फिडिंग करने तथा गुमशुदगी के मामलों में गुमशुदा के 04 माह सेअधिक लंबित विवेचनाओं को ए.एच.टी.यू. में स्थानान्तरित करने के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से चर्चा की गयी । इस मौके पर मण्डलीय तकनीकी रिसोर्स बाल संरक्षण यूनीसेफ शैलेश प्रताप सिंह, आकड़ा विष्लेषक डी.सी.पी.यू. सोनभद्र विपिन कुमार कन्नौजिया , अधीक्षक बाल गृह बालक सुनील कुमार सिंह ,एल.सी.पी.ओ. जिला प्रोबेशन कार्यालय श्रीमतीनेहा अग्रहरि, डी.आई.ओ.एस प्रतिनिधि वंदना सिंह, अधीक्षिका बाल गृह बालिका नीलम सिंह, पी.ओ. डी.सी.पी.यू. जिला बाल संरक्षण इकाई गायत्रि दूबे,जे.डी.पी. ज्वाइंट डायरेक्टर आफिस यू.ए. तिवारी,ए.पी.ओ. दुध्दी कोर्ट विपिन कुमार, आउंसलर जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र सुधीर कुमार शर्मा तथा जनपद सोनभद्र के समस्त थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे ।