रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)स्थानीय थाना क्षेत्र के एनटीपीसी परियोजना गेट से बाइक गायब होते ही सनसनी फैल गयी। बाइक मालिक की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्द कर बाइक की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार विनोद कुमार जायसवाल पुत्र कैलाश नाथ जायसवाल निवासी ग्राम लीलाडेंवा थाना बीजपुर ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि वह 25 जुलाई सुबह घर से परियोजना के अंदर डियूटी करने गया तब बाइक को मैटेरियल गेट सीआईएसएफ कंट्रोल रूम के सामने बने स्टैंड में बाइक नम्बर यूपी 64 क्यू 9484 जिसका रंग काला है खड़ी किया था। शाम को जब वह डियूटी से वापस आया तो मौके से बाइक गायब थी। इस बीच वह काफी खोज बीन किया लेकिन बाइक का कहीं सुराग नही मिला। बावजूद वह सुबह भी जब बाइक को खोज कर तक थक हार गया तो 26 जुलाई को पुलिस में तहरीर देकर बाइक ग़ायब होने की सूचना देकर करवाई की मांग की है। इस बीच दिन दहाड़े मैटेरियल गेट से बाइक के गायब होने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी। पीड़ित का आरोप है कि सीआईएसएफ गेट पर कई सीसी कैमरा लगाए गए हैं लेकिन सब बन्द पड़े हैं जिसके कारण कोई सुराग नही मिल रहा है। गौरतलब हो कि सभी डियूटी वाले श्रमिक इसी स्टैंड में अपनी बाइक खड़ी कर रोज डियूटी जाते हैं ऐसे तो कभी भी किसी की बाइक कब गायब हो जाएगी इसको लेकर लोग डरे सहमे हुए हैं। इसबाबत प्रभारी निरीक्षक देवतानन्द सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है इसकी जांच उप निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय को सौपी गयी है जल्द मामले का खुलासा होने की संभावना है।