सोनभद्र- आज ज्वाइंट कमिश्नर विवेकानंद शुक्ला ने वाणिज्यकर कार्यकाल पर जीएसटी के अंतर्गत व्याज
माफी योजना पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी के साथ बैठक की। ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि यह योजना 03 मार्च 2021 से 02 सितम्बर 2021 तक के लिए लागू है और इसका सीधा लाभ व्यापारियों को प्रत्यक्ष रूप से मिलेगा और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से इस योजना के प्रचार प्रसार का आग्रह किया व किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर तुरंत निराकरण का भरोसा दिया। जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने व्यापारियों से जुड़ी समस्याओं को ज्वाइंट कमिश्नर को अवगत कराया। बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष संदीप सिंह चंदेल, जिला महामंत्री राजेश बंशल, युवा जिलाध्यक्ष रमेश जायसवाल, नगर अध्यक्ष आनंद प्रताप जायसवाल मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal