ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर चैनपुर के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)बभनी- आकाशीय बिजली से जला ट्रांसफार्मर न बदले जाने से आक्रोशित चैनपुर गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को लालबाबु शर्मा के घर के पास लगे ट्रान्सफार्मर के पास प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।ग्रामीणों का आरोप था कि लगभग दो माह पहले से आकाशीय बिजली से जला ट्रान्सफार्मर बिजली विभाग के अधिकारीयो द्वारा नही बदला गया इससे ग्रामीणों को बरसात मे उमसभरी गर्मी में काफी परेशानी हो रही है। बिजली न रहने से पानी का संकट भी खड़ा हो गया है कई बार शिकायत के बाद भी ट्रांसफॉर्मर बदलकर बिजली आपूर्ति दुरुस्त नहीं की गई है। बरसात के मौसम मे अन्धेरा होने से घर मे रहना भी मुश्किल हो गया है। अब केरोसीन तेल भी नही मिलता जिससे लालटेन आदि जलाया जा सके। प्रर्दशन के दौरान रामकेश्वर, लालबाबू शर्मा, रामाशंकर, शिव प्रसाद, शंभू गुप्ता, मिश्रीलाल प्रजापति, बैजनाथ समेत अन्य मौजूद रहे।

Translate »