निदेशक एवं मुख्य अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा किया गया कार्यालय भवन का शिलान्यास

संजय सिंह/ दिनेश गुप्ताचुर्क-सोनभद्र- आज निदेशक एवं मुख्य अभियंता इं.दिनेश कुमार ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा जिलाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए भुमि मे किया गया। कार्यालय भवन का शिलान्यास आपको बता दें की ग्राम सभा रौप में गाटा संख्या 659 जो नवीन परती कीजमीन थी हैं कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी के आदेश से रौप गांव में उसी जमीन को ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को भवन बनाने हेतु जमीन उपलब्ध कराई गई है जिस जमीन पर आज ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा अपना भवन बनाने के लिए शिलान्यास किया गया। अभी तक इनका जो भी कार्य चल रहा था वह किराए के मकान मे चल रहा था जिलाधिकारी द्वारा जमीन उपलब्ध कराने के बाद जल्द ही इनका अपना खुद का भवन तैयार हो जाएगा जिसमें जल्द ही उनका आफिस से लेकर सभी कार्य खुद के भवन में चलने लगेगा इसके बनने के बाद रौप गांव का चौमुखी विकास संभव हो जाएगा क्योंकि ठीक उसी के पास मेडिकल कॉलेज का भवन भी बन रहा है। शिलान्यास के मौके पर जेई रामनिवास पांडेय, गोपाल शर्मा, जेई हरिशंकर सिंह पटेल, एई सूर्य प्रकाश, ऐई रोहित पाल, एक्सीयन दुष्यंत प्रताप, इंजीनियर महा उद्दीन अंसारी, जेई श्यामधर, जेई तनवीर अहमद, नंदकिशोर, नरसिंह त्रिपाठी, काशी प्रांत विद्या शंकर पांडेय, मिंटू तिवारी के साथ समस्त ग्रामीण अभियंत्रण विभाग स्टाप उपस्थित रहे।

Translate »