म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी एस.पी सहाय ने शनिवार को धरतीड़ार, जरहा,पोथीपाथर, इंजनी में आकस्मिक निरीक्षण किया इस निरीक्षण के दौरान चार अध्यापक अध्यापिका अनुपस्थित मिले जिन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सहाय ने बताया कि ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि विद्यालय में अध्यापक नही आ रहे है शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए जरहा न्याय पंचायत के कम्पोजिट विद्यालय धरतीडाॅड, प्रा0वि0 महमड़, कम्पोजिट विद्यालय इंजानी, प्रा0वि0 जरहा प्रथम, उ0प्रा0वि0 जरहा एवं प्रा0वि0 पोतीपाथर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कम्पोजिट विद्यालय इंजानी में कार्यरत अनुदेशिका जीविता कुमारी, शि0मि0 रीता कुमारी अनुपस्थित, प्रा0वि0 जरहा प्रथम में सुनीता तिवारी, गौरीशंकर गुप्ता स0अ0 अनुपस्थित एवं प्रा0वि0 पोतीपाथर के स0अ0 शिवम सिंह अनुपस्थित पाये गयें। इन अध्यापकों के विरूद्व विभागीय कार्यवाही के लिए संस्तुति कर दी गयी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal