पसही उप केन्द्र का जला ट्रांसफार्मर, मात्र सात घंटे हो रही विद्युत आपूर्ति

करमा-सोनभद्र- (वरुण त्रिपाठी)- पसही विद्युत उप केन्द्र से संचालित विभिन्न फीडरों की लाईट मंगलवार की शाम से बाधित होने से क्षेत्र के सैकड़ों गांव के लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है साथ ही दर्जनभर गांव में पानी की आपूर्ति भी ठप हो गई है। इस संबंध में जे ई विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि पसही उप केंन्द्र के एक ट्रांसफार्मर के जल जाने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। उप केन्द्र पर दो ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्तिकी जा रही थी, जिसमें एक जल गया, दूसरे पर अधिक भार पड़ने से लाईट ट्रिप की समस्या हो रही है ट्रांसफार्मर के लिए पत्राचार किया गया है जो एक सप्ताह लग सकता है। तब तक विद्युत आपूर्ति एक ही ट्रांसफार्मर से रोक रोक कर दी जाती रहेगी कर्मा जल निगम के पंप हाउस पर विद्युत आपूर्ति न होने के कारण क्षेत्र के दर्जन भर गांव में पानी आपूर्ति नहीं हो पा रही है। बाबत इस जे ई श्री गुप्ता ने बताया कि नए ट्रांसफार्मर आने तक लाईट की सप्लाई रोक रोक कर दी जाती रहेगी। पेय जल की समस्या नहीं होने पाएगी। क्षेत्रीय जनों का कहना है कि भीषण गर्मी व उमस से काफी दिक्कत हो रही हैं। क्षेत्रीय उपभोक्ताओं कल्लू पाल, मनोज ,वीरेंद्र श्रीवास्तव ,दशरथ तिवारी ,राजेंद्र प्रसाद ,रविंद्र नाथ, विकास ,रामनारायण ,विशाल सिंह आदि लोगों ने जल्द ही बिजली आपूर्ति शुरू कराने की मांग की है।

Translate »