शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- शिक्षा क्षेत्र घोरावल के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल ओड़हथा पर खंड शिक्षा अधिकारी का गैर जनपद तबादला होने के बाद विदाई समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी ने

अध्यापकों से कहा कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक लकीर खिंचकर काम करना होगा होनहार अध्यापकों की अब कमी नही है बस अपने प्रतिभा को उभार कर कुछ नया करने का संकल्प लेना होगा। प्रधानाचार्य ने कहा कि बीईओ के नेतृत्व में बहुत कुछ सीखने और करने का मौका मिला है जो हम सबको हमेशा काम आएगा। विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य अमृता सिंह ने अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह प्रदान किया एवं संचालन दीनबंधु तिवारी ने किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान राजेन्द्र चौधरी, अखिलेश सिंह, अमित श्रीवास्तव, नागेंद्र मौर्य, अभिषेक, अमित, अशोक, नुसरत, साक्षी, अभिषेक केजरीवाल मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal