रूद्र महायज्ञ 25 से शिवद्वार में

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- आदिशक्ति मां विंध्यवासिनी एवं भूत भावन भोलेनाथ की कृपा से श्रावण मास में शिवद्वार में अभिषेकात्मक रूद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीराम कथा के अमृत वर्षा का शुभारंभ 25 जुलाई, रविवार से होगा। 02 अगस्त ,सोमवार तक चलने वाले

इस यज्ञ व कथा में मुख्य कथावाचक के रूप में वृंदावन धाम से पधारी बाल विदुषी किशोरी साक्षी जी द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा। उक्त जानकारी डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव पुष्कर ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि यज्ञ की शुरुआत मंगल कलश यात्रा मंडप प्रवेश, वेदी पूजन से होगी तथा शाम को प्रतिदिन आरती के बाद विश्राम और दूसरे दिन 26 जुलाई से 01अगस्त तक सुबह 8 बजे से पूजन, अभिषेक, आरती होगा । उसके बाद तीन बजे से छः बजे तक वृन्दावन धाम से आई बाल विदुषी किशोरी साक्षी के द्वारा श्रीराम कथा की जाएगी। 2 अगस्त को हवन पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण होगा एवं यज्ञाचार्य पं0 प्रशांत त्रिपाठी होंगे।

Translate »