
बीजपुर (सोनभद्) थाना क्षेत्र के बिभिन्न गाँवों में जमीनी विवाद सहित अन्य मामले को लेकर मारपीट और झगड़े पर आमादा कुल 9 लोगों को पुलिस ने शुक्रवार को मौके से गिरफ्तार कर शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया। खबर के अनुसार कृपा शंकर पुत्र अत्रिलाल निवासी मेझरौट महरिकला, राजकुमार पुत्र रूप नारायण , अयोध्या प्रसाद पुत्र राजकुमार, शिव शंकर पुत्र लालमणि,राजेश कुमार पुत्र शिवशंकर, सभी निवासीगण महुली टोला जलजलिया,कृष्ण गोपाल यादव पुत्र अत्रिलाल, निवासी जरहा टोला राजो बरडाडं ,रामसूरत यादव पुत्र शोभा यादव टोला चेतवा जरहा, रबि बैगा पुत्र शिव प्रसाद बैगा निवासी डोडहर, सभी जमीनी विवाद में जोतकोड को लेकर आपस मे लड़ाई झगड़ा और मारपीट पर आमादा थे। जानकारी होने पर तत्काल मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी को उठा कर थाने लायी और पूछ ताछ में सभी ने जमीनी विवाद के कारण झगड़ा होने की बात कबूल की। जिसपर पुलिस ने सभी 9 लोगों को शांतिभंग की धारा 151, 107, 116 के तहत करवाई करते हुए सम्बन्धित न्ययालय के लिए चालान कर दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal