तहसील पर प्रदर्शन के लिए जा रहे सपा नेता गिरफ्तार , थाने में नजरबंद

बीजपुर (सोनभद्र) जिला पंचायत , ब्लाक प्रमुख चुनाव में धांधली तथा चुनाव के दौरान नगवां ब्लाक में हुई हिंसा पर पुलिस की एकतरफा सपा कार्यकर्ताओ पर मुकदमा लिखने को लेकर सपा प्रदेश नेतृत्व के आवाह्नन पर क्षेत्र के बीजपुर,जरहा,बकरिहवा तिराहे, से तहसील पर जा रहे दर्जनों सपा कार्यकताओं को बुधवार की सुबह प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह ने लोगों को गिरफ्तार कर थाने में नजरबंद कर दिया। गिरफ्तार कार्यकर्ताओ में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष केदारनाथ यादव के नेतृत्व में जैसे ही सपा कार्यकर्ता तहसील दुद्धि के लिए रवाना हुए कि डोडहर मोड़ व चेतवा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया गया।

वही सपा कार्यकर्ताओं द्वारा गिरफ्तार होते ही भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे व सरकार की तानाशाही रवैयों से खफा विधानसभा उपाध्यक्ष शिवकुमार सिंह ने कहा कि 1975 में इंदिरा गांधी के इमरजेंसी का समय प्रदेश की योगी सरकार याद दिला रही है । कहा कि उस वक्त इसी तरह से विरोध करने वाले कार्यकताओं को गिरफ्तार कर उनकी आवाज दबाई गयी थी ठीक उसी तरह से आज भाजपा की सरकार कार्य कर रही है। गिरफ्तारी में मुख्य रूप से
केदारनाथ यादव, मुन्ना लाल, बृजकिशोर मोदनवाल,शिवकुमार, मो. शफा,गनपत गुर्जर,रामबरन,
राजाराम बर्मा,श्याम बिहारी यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Translate »