समर जायसवाल-
चौकन्नी व सक्रिय प्रसाशन ने सपाइयों के मंसूबे पर फेरा पानी ,शांति व्यवस्था व धारा 144 के मद्देनजर तहसील मुख्यालय पर नहीं होने दिया प्रदर्शन
जनता सब देख रही 2022 में देगी दमनकारी सरकार को मुहँ तोड़ जबाब – विजय सिंह गोंड( पूर्व मंत्री)
दुद्धी/ सोनभद्र|समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वाहन पर भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड के नेतृत्व में प्रदर्शन करने जा रहे दर्जन भर सपा नेताओं को प्रसाशन ने पार्टी कार्यालय से निकलते ही रास्ते में रोक लिया और उन्हें वापस कर दिया , प्रसाशन ने धारा 144 लागू होने के हवाला देते हुए और शांति व्यवस्था के मद्देनजर उन्हें जुलूस नहीं निकालने दिया|
इससे पूर्व एक दिन पहले ही सरकार के खिलाफ सपाइयों के आंदोलन प्रदर्शन के निर्धारित कार्यक्रम से चौकन्नी पुलिस प्रसाशन ने सपा के कदावर नेता पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड व विधान सभा अध्यक्ष जुबेर आलम सहित अन्य चर्चित नेताओं को एक दिन पूर्व ही घर मे नजरबंद कर दिया और पूरी रात पहरा लगा दिया ,पूर्व मंत्री ने आज सुबह 10 बजे पार्टी कार्यालय जाने के जिद पर अड़ गए जिस पर प्रसाशन को मजबूरन अपने सुरक्षा के बीच वहीं अन्य नजरबन्द नेताओं को पार्टी कार्यालय ले आये ,और बाहर गहरा पहरा लगा दिया ,एकाएक रणनीति के तहत जैसे ही हाथों में महंगाई व बेरोजगारी , भ्रस्टाचार का स्लोगन लिखा बैनर लेकर तहसील मुख्यालय की तरफ कुछ करने लगे ,इतने उपजजिलाधिकारी के नेतृत्व में सीओ रामआशीष यादव व पिपरी सीओ व प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने भारी संख्या में फोर्स के साथ घेर लिया और उन्हें आगे नहीं जाने दिया ,
इसी बीच पूर्व मंत्री ने प्रदेश सरकार के कथित तौर पर जन विरोधी नीतियों के 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा और मजबूर होकर पार्टी कार्यालय लौट गए,जहां पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड ने अखबार नवीसों से रूबरू होते हुए कहा कि प्रदेश में गुंडाराज है ,अभी सम्पन्न हुए जिला पंचायत चुनाव में अध्यक्ष की कुर्सी जिताने की जिम्मेदारी एक बाहुबली माफिया को दे दी गयी थी जिला पंचायत सदस्यों को पुलिस जबरन घर से अगवा कर भाजपा व अद एस प्रत्याशी को मत देने का जबरन दबाव बना रही थी जबकि निष्पक्ष चुनाव होने पर सपा प्रत्याशी की जीत तय थी ,इसी प्रकार ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भी पुलिस प्रशासन ने सरकार के इशारे पर भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने के लिए लगे रहे और विपक्षी प्रत्याशी को घर पहुँच कर झूठे मुकदमे में फ़साने की धमकी देते हुए कई के पर्चा वापस करा दिए ,कुछ लड़ भी गए तो उनके वोटरों को धमकाया गया और
योग्य उम्मीदवारों को हरवाकर अपनी वाहवाही लूट रहें है,इन सब गतिविधियों को जनता देख रही है और 2022 में इसका मुहतोड़ जबाब देगी , सरकार के रणनीतियों के खिलाफ उनका कदम क्या होगा पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता लोगों के घर घर जाकर इस दमनकारी नीति का प्रचार प्रसार करेंगे|इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष जुबेर आलम , अनवर भाई ,प्रेमसागर पांडेय , वीरेंद्र कुमार उर्फ शम्भू, दीपक जौहरी के साथ तमाम सपाई मौजूद रहें,
उधर आज भोर में ही सपा नेता हरिहर यादव विधान सभा महासचिव, गौस मोहम्मद खान नगर अध्यक्ष सपा ,विमिलेश कुमार सिंह , अजय यादव छात्रनेता ,विध्वंत घसिया अनुसूचित जाति विधान सभा अध्यक्ष को घर से उठा लिया और उन्हें कोतवाली में नजबन्द कर दिया| कुल मिलाकर प्रसाशन ने सपाइयों के मंसूबे पर पानी फेर दिया|तहसील मुख्यायल पर किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन नहीं होने दिया | इस दौरान एडिश्नल एसपी राजीव प्रताप सिंह पूरे क़स्बे व क्षेत्र में नजर बनाए थे ,वहीं हर चट्टी चौराहे पर पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहें|