अधीक्षक विहिन जिला कारागार की चाक-चौबंद व्यवस्था चरमराई

विभागीय कर्मचारियों का अभी तक नहीं हुआ भुगतानगुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत स्थित जिला कारागार अधीक्षक विहिन होने के कारण कारागार की पुर्व में की गई ब्यवस्था चरमरा गई है वहीं वृत्ति लेखा-जोखा ब्यवस्था के साथ विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों का आज तक भुगतान नहीं किया गया है। प्राप्त समाचार के अनुसार 28 जून से ही जिला कारागार अधीक्षक मिजाजी लाल का स्थानान्तरणहो जाने से अभी तक जिला कारागार गुरमा सोनभद्र में अभी तक किसी भी अधीक्षक की नियुक्ति न होने से विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों का जहां वेतन रुका हुआ है वहीं पुर्व में जिला कारागार में किया गया चाक-चौबंद व्यवस्था भी चरमरा गई है। उक्त सम्बन्ध में जिला कारागार विभागीय कर्मचारियों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से भुगतान कराने के साथ अधीक्षक की नियुक्ति की मांग की है। उक्त सम्बन्ध में जिला कारागार अनिल सुधाकर जेलर ने बताया कि अभी तक अधीक्षक की नियुक्ति न होने के कारण वृत्ति लेखा-जोखा के साथ अन्य ब्यवस्था के प्रभावित होने से आज तक विभागीय कर्मचारियों का भुगतान नहीं किया गया। इस सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

Translate »