तहसील पर जाते वक्त सपा कार्यकर्ताओं की हुई गिरफ्तारी

कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- जिला पंचायत व ब्लाक प्रमुख के चुनाव में धांधली व नगवां में हुई हिंसा पर पुलिस की एकतरफा सिर्फ सपा पार्टी के लोगो को मुकदमा लिखने व पुलिसिया कार्यवाही को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आवाह्नन पर क्षेत्र के कचनरवा,कोन नक्तवार,देवाटन से सपा कार्यकताओं को सुबह से हीकोन थाना निरीक्षक विनोद सिंह द्वारा निगरानी की जा रही थी। जैसे ही सपा कार्यकर्ताओं ने तेलगुडवा चौराहे पर ओबरा तहसील जाने को तैयारी कर रहे थे कि कोन सब स्पेक्टर सुनील दीक्षित,राजेश मौर्य द्वारा सभी सपा कार्यकर्ताओं को चौराहे से गिरफ्तार कर थाने लाया गया। वही सपा कार्यकर्ताओं द्वारा गिरफ्तार होते ही सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे व सरकार की तानाशाही रवैयों से खफा जिला कोषाध्यक्ष विजय जायसवाल,अलख नरायण शुक्ल ने कहा कि 1975 में इंदिरा गांधी के समय की सरकार याद दिला रही है उस वक्त इसी तरह से विरोध करने वाले कार्यकताओं को गिरफ्तार कर उनकी आवाज दबाई गयी थी ठीक उसी तरह से आज की सरकार कार्य कर रही है इस गिरफ्तारी में मुख्य रूप से लक्ष्मी कुमार जायसवाल,रामलगन,राजिक अली,अशोक निराला,अनुज तिवारी,अजय,चंदन,श्यामराज,जिला पंचायत सदस्य छब्बू राम,आनन्द चेरो आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Translate »