रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बीजपुर परिक्षेत्र स्थित बीजपुर-बैढ़न बाई पास रोड पर मंगलवार की सुबह एक ट्रक के चपेट में आ जाने के कारण एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के अनुसार ग्राम सभा डोडहर निवासी 18 वर्षीय उमेश बैगा पुत्र राम लखन बैगा मंगलवार की सुबह 8 बजे के आसपास बीजपुर-बैढ़न बाई पास रोड पर पैदल कहीं जा रहा था। उसी दौरान वह ट्रक के चपेट में आ गया।जिससे उसका एक पैर टूट गया।सूचना पाकर मौके पर पहुँची 112 नंबर डायल की पुलिस ने एम्बुलेंस बुलवाकर उसे एनटीपीसी रिहंद स्टेशन के धनवंतरी चिकित्सालय में इलाज के लिए भरती करवाया।जहां चिकित्सकों ने घायल की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे जिला चिकित्सालय सोनभद्र के लिए रेफर कर दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal