बेलगाम ट्रक चालक जंगलों में सड़क किनारे गिरा रहें राखड़

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)एनटीपीसी रिहंद परियोजना राखी बंधे से ओवरलोड राख लेकर सफर करने वाले ट्रक चालक इस समय बेलगाम हो गए हैं। ओवरलोड भार के चलते चढ़ाई पर न चढ़ पाने के कारण ट्रक चालक रेनुकोट बीजपुर राजमार्ग पर सड़क किनारे जहाँतहाँ राख गिरा कर भाग जाते हैं। आएदिन ट्रक चालकों के इस क्रिया कलाप से केमिकल युक्त परियोजना की राख उड़ कर जंगलों सहित पेड़ पौधों के अलावा किसानों की फसल को बर्वाद कर रही है तो खुलेआम जगह जगह राख गिराए जाने के कारण पर्यावरण प्रदूशित हो रहा है। मंगलवार की सुबह नकटू बीजपुर की चढ़ाई न चढ़ पाने के कारण एक ट्राला ट्रक चालक ने भारी मात्रा में सड़क किनारे राखड़ गिरा कर फरार हो गया। सड़क पर गिरी राख उड़ कर बाइक सवारों की आखँ में पड़ने से आएदिन उर्घटना के शिकार हो रहे हैं। गौरतलब हो कि इस तरह की शिकायत केवल एक बार की नहीं है ऐसे ही नकटू जंगल मे एक पखवाड़े पहले भी राखड़ भरी ट्रक चालक ने पूरी ट्रक को बीच सड़क गिरा कर फरार हो गया था। जगह जगह सड़क पर केमिकल युक्त राख ने आम जनजीवन को दूषित कर के रख दिया है। लोगों ने परियोजना प्रबंधन से ऐसे ट्रक चालकों पर करवाई और अंडर लोड राखड़ लोड कराने की मांग की है।

Translate »