सोनभद्र।राष्ट्रीय प्रतिभा खोज 2021 की परीक्षा में माँ वैष्णो मॉडर्न पब्लिक स्कूल, रॉबर्ट्सगंज के 4 विद्यार्थी क्रमशः रामकिशोर, रबिश गुप्ता, सृष्टि व सुप्रिया चौरसिया ने सफलता अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।माँ वैष्णो पब्लिक स्कूल के छात्र/छात्राएं बिगत कई वर्षों से राष्ट्रीय प्रतिभा खोज की होने वाली परीक्षा में सहभागिता करते है, जिसमे विद्यालय की ओर से पूर्ण तैयारी करायी जाती है तथा बच्चों को उपयुक्त माहौल प्रदान किया जाता है जिसके परिणामस्वरूप हर साल विद्यालय के छात्र/छात्राएं सफल होते है।विद्यालय के प्रबंधक रमाशंकर दूबे व प्रधानाचार्य सत्यदेव श्रीवास्तव ने सफलता हेतु सभी छात्रों को बधाई व शुभकानाएं प्रेषित करते हुए निरन्तर आगे बढ़ते रहने हेतु प्रोत्साहित किया तथा इसमें सहयोग करने वाले अध्यापको के प्रति आभार प्रकट किया।प्रधानाचार्य ने बताया कि इस परीक्षा को लेकर विद्यालय की ओर से गणित व विज्ञान के अध्यापक श्री विशेष पाठक अपनी टीम के साथ पूर्ण रूप से समर्पित रहते है जिसके परिणामस्वरूप हर वर्ष विद्यालय से विद्यार्थियों का चयन होता है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal