समर जायसवाल-
दुद्धी ।दुद्धी तहसील मुख्यालय पर शासन के निर्देश पर महिला थाना बनाये जाने के दिशा में भूमि की तलाश प्रशासनिक अधिकारियों ने तेज कर दिया है ।महिला थाने के लिए उपजिलाधिकारी रमेश कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ राम आशीष यादव अधिकारियों का दल महिला थाना बनाए जाने के लिए रेलवे स्टेशन के काशीराम आवास के पास बंजर भूमि का अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण किया ।उपजिलाधिकारी ने बताया कि शासन ने दुद्धी तहसील मुख्यालय पर महिलाओं से संबंधित अपराधों और समस्याओं का समाधान करने के लिए महिला थाना बनाये जाने का आदेश निर्गत किया गया है इसी क्रम में महिला थाना खोला जाना है । पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी राम आशीष यादव ने बताया कि महिला थाने के लिए 2 हजार हेक्टेयर भूमि की खोज महिला थाने के लिए किया जा रहा है भूमि मिलते ही शासन को रिपोर्ट दी जाएगी इसके बाद महिला थाना का निर्माण कार्य यहां पर प्रशस्त्र हो जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी दुद्धी में कोतवाली परिसर में महिला पुलिस रिपोर्टिंग चौकी खोल दिया गया है वहां पर एक महिला सब इंस्पेक्टर महिला कॉन्स्टेबल हेड कांस्टेबल के अलावा आरक्षी की तैनाती की गई है और महिलाओं की समस्याओं भी सुनी जा रहे हैं ।प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि महिलाओं से संबंधित मामले की सुनवाई महिला रिपोर्टिंग चौकी पर की जा रही है उनकी समस्याएं का हल किया जा रहा है ।