रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) थाना क्षेत्र के महुली गाँव टोला सरईडॉड मे मंगलवार की दोपहर पास के बंधी में नहाने गए एक अधेड़ की डूबने से मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार राजरूप पुत्र शिवमंगल गौड़ उम्र लगभग 45 निवासी ग्राम पंचायत महुली टोला सरईडॉड मंगलवार की दोपहर गाँव मे ही एक बंधी में नहाने गया था जहाँ वह नहाते समय गहरे पानी मे चला गया और उसकी डूबने से मौत हो गयी। दोपहर में समय से घर न पहुचने पर परिजनों ने जब खोजबीन की तो उसकी लाश बंधी के पानी मे तैरती मिली। ग्राम प्रधान ने पुलिस को जानकारी देकर सूचना दी जिसपर पहुँची बीजपुर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सीएचसी दुद्धि भेज दिया। उधर राजरूप के मौत की जानकारी होने पर परिजनों में मातम पसर गया। घर मे चारो तरफ चीख पुकार मच गई। परिजनों के अनुसार मृतक पानी मे तैरना नही जानता था जिसके कारण वह गहरे पानी मे चला गया और उसकी मौत हो गयी ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal