अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान का दुद्धी मण्डल में प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

समर जायसवाल-

आज उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष राम नरेश पासवान का दुद्धी मण्डल में प्रथम आगमन पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया!इस दौरान सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने रामनरेश पासवान व उनके साथ आये एससी/एसटी आयोग के सदस्य सरवन सिंह गोड़ का माल्यार्पण व अंगवस्त्र पहना कर उनके नवनियुक्त पद पर विराजमान होने की बधाई दी!इस दौरान दुद्धी चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि,जिला महामंत्री जीत सिंह खरवार, पूर्व जिलामहामंत्री सुरेंद्र अग्रहरि,जिलामंत्री दिलीप पांडे,क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष रामेस्वर रॉय,ने आदिवासी समाज की समस्याओं को रखते हुए कहा कि लघुवन उपज की खरीद फरोख्त को लेकर आवाज बुलंद किया,हमारे उत्तर प्रदेश के आदिवासियों को वन निगम के द्वारा लघु उपज खरीदा जाता है स्वयं किसी राज्य शहर में बेचने की अवसर होना चाहिए!तथा जिलाधिकारी के द्वारा हर गांव में कैम्प लगाकर आदिवासियों की भूमि सम्बन्धी कार्य व समस्याओं को देखा जाय!जिससे उनकी जमीन पर कई सालों से कब्जा किये दबंग लोगो पर कार्यवाही हो सकें!

और उनकी भूमि मुक्त हो सके!आज हम सभी भाजपा कार्यकर्ता गद गद हो गए हम सभी को गर्व महसूस हो रहा है कि अपने क्षेत्र के माटी को राजधानी में बैठाया गया है जिससे हमारे बातों को सही पटल पर रखने का मौका मिलेगा दुद्धी विधानसभा के आदिवासियो के गार्जियन के रूप में दो लोग को प्रदेश में स्थान दिया गया है ! वही सरवन सिंह गोड़ ने कहा कि वो वन उपज की समझ और आदिवासियों की भूमि को लेकर जो समस्या आ रही है उसके सम्बन्ध में लिखकर दिया जाय ताकि 12 जुलाई को बोर्ड की बैठक में सामने रखा जाए!इस उपरांत श्री पासवान ने कहा कि जो सम्मान मुझे आज दुद्धी मण्डल के पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मिला है में वादा करता हु किसी भी कार्यकर्ता के सम्मान में किसी तरह की कोई कमी नही आने दूंगा!आज जो दायित्व मुझे दिया गया है उसका निर्वाहन पूरी निष्ठा से करूँगा!इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा बुथ अध्यक्ष त्रिभुवन यादव को गुलाल झरिया के ग्राम प्रधान बनने पर माल्यार्पण कर व अंगवस्त्र देकर पासवान जी के द्वारा सम्मानित किया गया!इस उपरांत गेस्ट हाउस परिषर में श्री पासवान जी के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया !कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू ने की जबकि संचालन का कार्य मण्डल महामंत्री मोनू सिंह ने किया!इस दौरान दुद्धी मण्डल उपाध्यक्ष सूरजदेव प्रसाद,भाजयुमो मण्डल उपाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्र,मण्डल महामंत्री मनीष जायसवाल,अल्पसंख्यक मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राफे खान,डीसीएफ डायरेक्टर संजू तिवारी,सेक्टर संयोजक रूपेश जौहरी,राजीव कुमार,कुमार कुंदन,मण्डल मीडिया प्रभारी रवि सिंह,सहित भाजपा कार्यकर्ता बन्धु मौजूद रहे!!

Translate »