पर्यावरण संतुलन के लिये पौध रोपण जरूरी-छेदी शाह

सोनभद्र।करमा ब्लॉक के खैराही गांव में ग्राम प्रधान छेदी शाह एंव युवक मंगल दल सदर एंव करमा ब्लॉक के प्रभारी क्षेत्र पंचायत सदस्य साहिद खान के नेतृत्व में एक हजार एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।छेदी शाह ने कहा कि हर इंसान को प्रकृत प्रेमी होना चाहिए।पेड़ हमारी धरा के रक्षक हैं इसलिए ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं और उनकी सुरक्षा और सेवा अपने पुत्र की तरह करें।वहीं साहिद खान ने बताया कि हमारे संगठन युवक मंगल दल के द्वारा हर मानसून में जिलाध्यक्ष सौरभ कान्त पति तिवारी के नेतृत्व में व्यापक स्तर पर पौध रोपण अभियान चलाया जाता है।इस वर्ष भी व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल मे आक्सीजन की कमी के कारण न जाने कितने लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी।अगर हम अब भी नही चेते तो आने वाला कल और भी भयावह होगा।इसलिए हमलोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं और हम समस्त जनपदवासियों से यह अपील करते हैं कि इस मानसून सभी लोग पौधरोपण करें।उक्त अवसर पर सफाई कर्मी राजेश कुमार,सरफुलला खान,अशफाक,फरियाद शाह,मुसतकिम शाह,मो फारूख,गुड्डू,वकील शाह,शराफत शाह समेत समस्त ग्राम वासि मौजूद रहे।

Translate »