ग्रामीण महिलाओं तथा किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास सफल साबित हो रहा- डी.एस चौहान

म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर विकास खण्ड के बलियरी ग्राम पंचायत नबार्ड कार्यालय परिसर में शनिवार को उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक श्री डी एस चौहान का आगमन हुआ नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित तथा संस्था युसूफ मेहर अली सेंटर द्वारा

संचालित होने वाली ग्राम दुकान का उद्घाटन किया तत्पश्चात सर्च संस्था तथा युसूफ मेहर अली सेंटर संस्था द्वारा लीलासी कला में वाड़ी तथा वाटर शेड एवं विधान संस्था द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह हेतु संचालित रोजगार परक कौशल विकास गतिविधि तथा एलईडी कार्यक्रम का अवलोकन किया उक्त संस्थाओं द्वारा क्षेत्रीय स्तर पर क्रियान्वित कार्यों की

प्रगति का भी अवलोकन मुख्य महाप्रबंधक द्वारा किया गया । तत्पश्चात म्योरपुर ब्लाक में युसूफ मेहर अली सेंटर के सभागार में दुद्धी ,बभनी तथा म्योरपुर ब्लॉक में नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं से संबंधित महिला स्वयं सहायता समूह की बहने तथा वाड़ी एवं वाटरशेड परियोजना से सम्बन्धित किसानों से रूबरू हुए। नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित तथा संस्था विधान द्वारा संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत सूक्ष्म उद्यमिता विकास कार्यक्रम तथा आजीविका उद्यमिता विकास कार्यक्रम अंतर्गत महिला उद्यमियों द्वारा बनाए गए सेनेटरी नेपकिन बांस से बने उत्पाद तथा लो कास्ट गारमेंट्स से सजी प्रदर्शनी का

अवलोकन किया तथा भूरी भूरी प्रशंसा की ।
कार्यक्रम के मंच संचालन में डी एस चौहान का स्वागत प्रत्यूष त्रिपाठी ने किया चौहान ने कहा कि नाबार्ड ग्रामीण महिलाओं तथा किसानों के उत्थान हेतु हमेशा प्रयासरत है कहा कि महिलाओं द्वारा लगाई प्रदर्शनी में सजे उत्पादों को देख कर वे अति हर्षित हैं इस प्रदर्शनी को देखने से प्रतीत हो रहा है कि नाबार्ड द्वारा संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीणों की समृद्धि हेतु किए जाने वाले प्रयास सफल हो रहे हैं। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत का सपना यहां साकार होता प्रतीत हो रहा है ।
उन्होंने संस्था विधान युसूफ मेहर अली सेंटर तथा सर्च के प्रतिनिधियों को शुभकामना देते हुए कहा कि नाबार्ड आगे भी किसानों ग्रामीण महिलाओं तथा ग्रामीण समृद्धि से संबंधित परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु आप सभी का सहयोग लेता रहेगा । युसूफ मेहर अली संस्था के प्रतिनिधि चंदन शुक्ला ने नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डी एस चौहान का स्वागत करते हुए कहा कि पिछले कई सालों से यह संस्था नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित पर योजनाओं का संचालन करती आ रही है आपके आगमन से हमारे अंदर कार्य करने की नई स्फूर्ति का आभास हो रहा है।विधान संस्था के निदेशक मुकेश पांडे ने कहा कि आपके आगमन से हमारे किसान भाइयों तथा महिला स्वयं सहायता समूह की बहनों को बल मिला है। उन्होंने आगे कहा कि नाबार्ड के सहयोग से विधान संस्था द्वारा महिलाओं के आर्थिक तथा सामाजिक उत्थान से संबंधित परियोजनाओं का सफल संचालन हमेशा होता रहेगा। कार्यक्रम के अंत में नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डी एस चौहान ने महिला स्वयं सहायता समूहों की ग्रामीण महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण किया तथा कौशल विकास प्रशिक्षण में प्रशीक्षित महिला उद्यमियों तथा वाड़ी परियोजना अंतर्गत परियोजना में सक्रिय सहभागिता देने वाले किसानों तथा वाटर शेड परियोजना अंतर्गत सक्रिय सहभागिता देने वाले किसानों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सर्च संस्था के प्रतिनिधि श्री त्रिपाठी ने कार्यक्रम में पधारे सभी मंचा सीन पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापन किया तथा कार्यक्रम का समापन किया।

Translate »