खुला स्कूल पर नहीं चहके बच्चें

— क्या रौनक हुआ करती थी, कोरोनावायरस ने किया प्रभावित!

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- जनपद के परिषदीय से लेकर माध्यमिक तक के स्कूल कालेज गुरुवार को तमाम पाबंदियों के साथ खोल दिए गए हैं। बताते हैं कि शिक्षालयों के कपाट तो खुले जरूर लेकिन शिक्षार्थियों की संख्या नगण्य रहने से रौनक नहीं दिखी। शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के उदास चेहरे और बुझी बुझी सी उम्मीदों की छाया की झलक देखने के लिए नंगी आँख काफी थी कोरोना की प्रथम लहर के बाद जुलाई 2020 और कोरोना की दूसरी लहर के बाद जुलाई 2021 के स्कूली नज़ारे में कोई ज्यादा फ़र्क नहीं दिखा फर्क था तो इस बात का कि लोग अब इस हकीकत को मान कर चल रहे है कि कोरोना के साथ जीना है। तीसरी लहर आने की चर्चा करते हुए शिक्षक विजय शंकर पाठक छोटकापुर, राधेश्याम पाठक पटखा गांव का कहना था कि अब इसी के आने का इंतज़ार है कि देखिए अबकी बार क्या क्या खोना पड़ता है। जनता इण्टर कालेज परासी पाण्डेय के ही शिक्षक चंद्रमोहन द्विवेदी , मनोज द्विवेदी ने बताया कि कक्षा 6 , 9 व 11 में प्रवेश का काम हो रहा है। प्रशासनिक कार्य के लिए स्टाफ को बुलाया जा रहा है प्रबंधक सुशील कुमार चौबे ने बताया कि यूपी बोर्ड का हाई स्कूल- इण्टर का परीक्षाफल आने वाला है।

Translate »