कोविड-19 रोस्टर के हिसाब से अलग-अलग ग्रा० पं० में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- राज्य सरकार द्वारा 1 जुलाई से जारी कोविड-19 के वैक्सीनेशन लिस्ट में फेरबदल करते हुए प्रतिदिन और रोस्टर के हिसाब से अलग-अलग ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन किया जाएगा।
ओड़हथा, सरवट, ईनम , ढुटेर गांव में समाचार लिखे जाने तक कुल 452 व्यक्तियों का कोविड-19

अभियान के अंतर्गत टीकाकरण किया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सौरभ सिंह ने बताया अभी भी इस अभियान में ग्रामीणों द्वारा पूर्ण सहयोग नहीं मिल रहा है नहीं तो स्वास्थ्य विभाग शत- प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। तहसीलदार घोरावल सुरेश चंद्र शुक्ला द्वारा बताया गया की विभिन्न ग्राम पंचायतों में राजस्व विभाग के सभी कर्मचारी घर घर जाकर लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं श्री शुक्ला ने बताया की मैंने प्राथमिक विद्यालय ओड़हथा, तथा ढुटेर जाकर वैक्सीनेशन अभियान में गतिशीलता प्रदान करवाते हुए अधिक से अधिक ग्रामीण जनों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया तथा बताया गया कि यह वैक्सीन पूरी तरीके से सुरक्षित और असरदार है। स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सलिल श्रीवास्तव के साथ डॉक्टर मुन्ना प्रसाद ने टीकाकरण स्थल ग्राम पंचायत ओड़हथा का निरीक्षण किया और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Translate »