बीजपुर (रामजियावन गुप्ता )। एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन में राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के अवसर पर गुरुवार को डॉक्टरों के लिए विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया | आयोजन का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कार्यकारी निदेशक (रिहंद) बालाजी आयंगर ने धनवंतरी चिकित्सालय में सह अतिथियों के साथ केक काटकर किया | अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि श्री आयंगर नें स्टेशन में कार्यरत डॉक्टरों से बातचीत की और उन्हे गुलदस्ता दे सम्मानित किया |

उन्होनें कहा आज के इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना साथ ही साथ जीवन देने वाले डॉक्टरों के प्रति सम्मान व्यक्त करना है। धनवंतरी चिकित्सालय की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रेनू सक्सेना नें विशेष रूप से वर्तमान कोविड -19 महामारी के संदर्भ में धनवंतरी चिकित्सालय के डॉक्टरों के योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से महाप्रबंधक (ओ एंड एम ) के एन रेड्डी, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस श्रीकृष्णा , महाप्रबंधक (प्रचालन) ए के चट्टोपाध्याय , महाप्रबंधक (टी एस ) ए के पपनेजा , महाप्रबंधक (एफ एम) एम रमेश , धनवंतरी चिकित्सालय की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रेनू सक्सेना अपर महाप्रबंधक (मा० सं०) एस वी डी रवि कुमार व अन्य उपस्थित रहे |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal