जिला पंचायत सदस्य जरहा मामले में पहले गुमसुदगी फिर अपहरण का मामला हुआ दर्ज

रामजियावन गुप्ताबीजपुर(सोनभद्र) जिला पंचायत सदस्य जरहा रामविचार गौड़ के अपरहण मामले में गुरुवार को नया मोड़ आ गया बीजपुर पुलिस ने आखिरकार अपहरण का मामला दर्ज कर ही लिया। हाईप्रोफाइल मामले में भी पुलिस को अपहरण का मामला दर्ज करने में 5 फिन का समय लग। जानकारी के अनुसार विगत 28 जून को जिला पंचायत सदस्य जरहा रामविचार गौड़ के पुत्र शिवलाल बीजपुर थाने में पहुंच कर पुलिस को तहरीर देकर अपने पिता को 25 जून को एक बीजेपी नेता पर अपरहण किए जाने का आरोप लगा एक तहरीर देकर राजनीति गलियारों में हलचल मचा दी थी।तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य के गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया और छानबीन में जुट गयी आखिरकार गुरुवार को पुलिस ने तहरीर के आधार पर बीजेपी नेता दिवाकर चौबे पुत्र जुगल किशोर चौबे ग्राम राजासरई नधिरा थाना बभनी व एक अज्ञात के विरुद्ध मु0 अ0 संख्या 59/2021 के तहत भा0 द0 वि0 की धारा 365 व 342 का मामला दर्ज कर जिला पंचायत सदस्य की सर गर्मी से तलाश शुरू कर दी। स्थानीय पुलिस के अनुसार नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य को सुरक्षा के मद्देनजर शैडो उपलब्ध कराया गया था लेकिन शैडो उन्होंने रखा नही। वही मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य द्वारा वीडियो वायरल करना व खुद का अपरहण न होना साथ ही अपने परिवार को अनावश्यक परेशान न करने की वीडियो में बताना भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Translate »