
एम.पी झारखंड में निर्मित अंग्रेजी शराब की विक्री को लेकर पुलिस ने दो को उठाया
म्योरपुर पुलिस की सक्रियता से अवैध शराब बेचने वालो में हड़कंप
म्योरपुर/पंकज सिंह
दक्षिणांचल में कथित रूप से नकली और अवैध अंग्रेजी शराब बिक्री का जाल ग्रामीण अंचलों तक फैल चुका है जिसके चपेट में किशोर से लेकर सभी उम्र के बच्चे आ रहे है। म्योरपुर पुलिस और आबकारी विभाग ने म्योरपुर थाना क्षेत्र के बलियरी गांव के पास मोटरसाइकिल समेत 259 नग एम.पी व झारखंड निर्मित शराब बरामद कर विनय कुमार पुत्र गुलाब और प्यारे लाल पुत्र हरिनारायण को आबकारी एक्ट के तहद जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वह उप निरीक्षक कुमार संतोष,ओम प्रकाश सिंह,हे. का.भरत यादव. खुशब सिंह और आबकारी निरीक्षक अनूप सिंह ने छापेमारी कर दोनों को पकड़ा सूत्रों की मॉने तो झारखंड और एम पी निर्मित अंग्रेजी,शराब, जो केमिकल से निर्मित बताया जा रहा है जरहा, पिंडारी,किरबिल जामपानी नवडीहा , बभनी आसान डीह, चौना,बैना,सांगोबांध फरीपान, मनरुटोला,आदि गाँवो में बेचा जा रहा है। म्योरपुर में शराब का ठेका चलाने वाले परिवार के एक सदस्य ने दावा किया है कि यही हाल रहा तो क्षेत्र में आजमगढ़, चित्रकूट सुल्तानपुर जैसी घटना घटित होने से इनकार नही किया जा सकता।मामले को लेकर थानांध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी का कहना है कि मुख्य सरगना पकड़ में नही आ सका है।सी ओ राम आशीष यादव ने बताया कि कुछ और लोगो के नाम सामने आए है उंन्हे पकड़ने के लिए टीम को सचेत किया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal