जान लेवा साबित हो रही मूर्धवा बीजपुर मार्ग पर यात्रा

म्योरपुर/पंकज सिंह

मूर्धवा बीजपुर मार्ग इन दिनों यात्रियों,वाहनों के लिये जान लेवा साबित हो रहा है,गड्ढो का पर्याय बने इस मार्ग पर दुर्घटना व जाम नियमित प्रक्रिया सी बन गई है,जिस कारण सर्वाधिक नुकसान दैनिक श्रमिको,दुधविक्रेता, सब्जी विक्रेताओ को उठाना पड़ रहा है।
उक्त मार्ग 9 किलोमीटर तक जंगल पहाड़ो से हो कर गुजरता है।जंगलो पहाड़ो को काट मार्ग बनाया गया है जिस कारण ऐसे स्थानों पर मार्ग संकरा है,गड्ढो की बढ़ती गहराई के कारण आये दिन बड़े वाहनों में आने वाली गड़बड़ियों से वाहन सड़क पर ही खड़े हो जाने से जाम लग जाता है,वहीं यातायात पुलिस द्वारा सुनसान क्षेत्र होने के कारण अक्सर जांच के नाम पर वाहनों को रोकने से समस्या गंभीर बन जाती है,जाम के कारण 9 किलोमीटर की दूरी तय करने में कई घंटे,कभी कभी तो दिन भी गुजर जाते है,परिणामस्वरूप न तो श्रमिक काम पर पहुंच पाते है न ही सब्जी दूध वाले आये दिन नुकसान झेलने को विवश है,ओवरलोड वाहनों ने सड़क की धज्जियां उड़ा डाली है बावजूद इसके इनका संचालन निर्वाध ढंग से जारी है,क्षेत्रीय ग्रामीणों,श्रमिको,सब्जी,दूध विक्रेताओ ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करते हुए मांग की है कि इस मार्ग की पटरियो का चौड़ी करण करा समस्या से मुक्ति दिलाई जाये।

Translate »