सोनभद्र- जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर होने वाले चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे जिले का सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है। समाजवादी पार्टी और एनडीए समर्थक अपना दल एस की ओर से एक दूसरे के सदस्यों के अपने पाले में करने के लिए खरीद फरोख्त व अन्य किसी भी प्रकार के प्रलोभन अथवा दबाव डालने सम्बन्धी आरोप प्रत्यारोप का दौर परवान चढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी

में बुधवार को समाजवादी पार्टी के मुख्यालय स्थित जिला कार्यालय पर सपा प्रत्याशी जयप्रकाश उर्फ चेखुर पांडेय ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर आरोप लगाया कि शासन – प्रशासन द्वारा मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है कि मैं चुनाव से हट जाऊ, नहीं तो गम्भीर परिणाम भुगतने होंगे। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि हमारे समर्थक जिला पंचायत सदस्यों पर भी प्रशासन द्वारा तमाम तरह से दबाव बनाया जा रहा है। श्री पांडेय ने यह भी कहा कि जनपद में कुछ बाहरी व्यक्ति ठहरे हुए हैं तथा उन लोगो द्वारा भी हमारे सदस्यों को डराया धमकाया जा रहा है उन्होंने शासन प्रशासन व जनपद के लोगों से स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव संपादित कराने के लिए अपील करते हुए कहा है कि लोकतंत्र मजबूत बना रहे यह हम सभी की जिम्मेदारी है। इस दौरान पत्रकार वार्ता में उपस्थित सपा जिलाध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि हम समाजवादी के लोग धमकियों से डरने वाले नहीं हैं, संघर्ष हमारी परम्परा रही है, हम चुनाव में संघर्ष करेगें और विजयी होंगे। प्रेसवार्ता में सपा के पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा व इं रमेशचंद्र दुबे, नगर पंचायत चुर्क के पूर्व चेयरमैन सईद कुरैशी, पुर्व जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव, म्योरपुर ब्लाक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय यादव सहित तमाम सपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal