असहाय को मिला गौ-सेवा संस्थान का सहारा

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- जनपद के चोपन विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत टापू की सुनीता नामक असहाय अस्वस्थ महिला की रक्त के अभाव में अखंड भारत गौ-सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष विनय शुक्ला को उसकी बेबसी की जानकारी हुई तो फौरी तौर पर उन्होंने ब्लड बैंक पहुंच निशुल्क रक्त देकर उस असहाय पीड़ित महिला को खून उपलब्ध कराया और उसकी जीवन रक्षा की। वही संस्थान के इस सहयोग के लिए महिला ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री शुक्ला को आश्वस्त किया कि पूर्ण रूप से

स्वस्थ होने के बाद वह भी संस्थान द्वारा चलाए जा रहे रक्त शिविर अभियान में सहभागी बन कर रक्तदान करेगी ताकि उसके जैसी किसी जरूरतमंद की जीवन रक्षा उसके दान किए गए रक्त से हो सके। श्री शुक्ला अस्पताल में पहुंच पीड़ित महिला को फल देकर उसके स्वस्थ व सुखद जीवन के कामना की और लोगों से ऐसे नेक काम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने की अपील की है। एडमिट महिला ने तब तक रोड पर सामने अखण्ड भारत गौ सेवा संस्थान का पोस्टर देखकर दुसरे से फोन लगवाया तत्काल गौ सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष विनय शुक्ला ने पहुंचकर ब्लड बैंक से सम्पर्क कर नि:शुल्क रक्त देकर साथ में फल भेंटकर उसकी आखों में प्रसन्नता को देखा और शुक्ला ने कहा जब एक बूंद रक्त से किसी की जान जाने लगती है और आप सहारा बन जाते है तो उसकी प्रसन्नता देखते ही बनती है संस्थान गरीब और असहायों की सेवा में निरन्तर तैयार रहेगा गरीब महिला ने कहा हम स्वस्थ होने के बाद संस्थान के रक्तदान शिविर में आकर जरुर रक्त देंगे।

Translate »