*हर ग्राम पंचायत में विकास अधिकारी का समय निर्धारित हो
कोन/सोनभद्र-मंगलवार को कोन ब्लाक परिसर में पंचायती राज संगठन की ओर से जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कुमार जायसवाल व ब्लाक अध्यक्ष सुजीत यादव की अगुवाई में ग्राम प्रधान संघ की बैठक सम्पन्न हुई जिसमे जिलाध्यक्ष ने कहा कि कोन ब्लाक के गठन से कोई लाभ नही मिल रहा है अधिकारियों व कर्मचारियों की भिलिभगत कर सभी विकास कार्य चोपन से सम्पन्न हो रहा है जिससे हम सभी ग्राम प्रधानों को चोपन जाने में अतिरिक्त व्यय व समय की बर्बादी हो रही है वही ब्लाक अध्यक्ष ने कहा कि कोई अधिकारी का ब्लाक में बैठने का समय नही है ग्राम विकास अधिकारी अपने घर से गांव को चला रहे है वही ग्राम प्रधानों ने चार बिंदु की मांग पत्र सहायक विकास अधिकारी पंचायत कांशीराम ठाकुर के माध्यम से खण्ड विकास अधिकारी को दिया जिसमें पहला मांग सभी विकास कार्य सम्बंधित कार्य जैसे मनरेगा,आवास,मस्टरोल,पेंशन आदि कार्य कोन ब्लाक से किया जाय दूसरा सभी विकास कार्य सम्बंधित बैठक कोन ब्लाक से किया जाय तीसरा प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी का कार्य दिवस पर समय निर्धारण हो ताकि किसी ग्रामीण को कुटुंब रजिस्टर की नकल,जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र आदि सरलता से सुलभ हो सके,आखरी जो भी ग्राम पंचायत में सरकारी धन से ग्राम पंचायत के लिए सामग्री क्रय किया गया है उसे ग्राम पंचायत में तत्काल जमा करावे ताकि उसका उपयोग ग्राम पंचायत में हो सके वही बैठक में ग्राम प्रधानों ने ग्राम विकास अधिकारी पर टेंडर की प्रक्रिया में मनमानी करने का आरोप लगाया है ग्राम प्रधानों ने एक स्वर में कहा कि ग्राम विकास अधिकारी की मनमानी नही चलेगी जब पंचायत अधिकारी द्वारा टेंडर प्रकिया को पूरी तरह से पारदर्शी बनाने के लिए सर्वाधिक प्रसारित अखबार में कराने की पत्र जारी किया गया था तो ग्राम विकास अधिकारी अपने मनमाने ढंग से टेंडर प्रकाशित करा कर अपने चहेतों को फर्जी टेंडर कर दिया गया है जिसको ग्राम प्रधानों ने इस प्रकिया को निरस्त करने की मांग की है इस बैठक में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान सन्तोष पासवान,राजनारायण भारती,कमलेश कुमार,अजय कुशवाहा,अरविंद सिंह,शारदा पासवान,वसिउल हसन,जितेंद्र प्रसाद,सुधीर जायसवाल,देवनारायण आदि दर्जनों प्रधान व प्रतिनिधि मौजूद रहे