सदस्यों को अपने पाले में करने हेतु बिछा रहे शतरंज की बिसात
सोनभद्र- जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की तिथि अब महज चार दिन और दूर है ऐसे में एनडीए गठबंधन की
अपना दल (एस) उम्मीदवार राधिका पटेल और सपा के प्रत्याशी जय प्रकाश उर्फ चेखुर पांडेय जिले का प्रथम नागरिक बनने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा
जिला पंचायत सदस्यों को अपने पाले में लेने हेतु कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा यह तो तीन जुलाई को ही मतदान और उसी दिन मतगणना के बाद पता चल सकेगा। किंतु इस समय पक्ष विपक्ष के दोनों प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के प्रति शतरंज की बिसात बिछाने में रात-दिन एक किए हुए हैं। एनडीए उम्मीदवार राधिका पटेल अपने शासन सत्ता पर भरोसा कर सदस्यों को अपने पाले में करने में मशगूल हैं, तो सपा उम्मीदवार जयप्रकाश उर्फ चेखुर पांडेय भी एड़ी चोटी का जोर लगाकर जिला पंचायत की कुर्सी पर विराजमान होने के लिए कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते और पूरे दमखम के साथ विपक्षी खेमे को एक करने में प्रयत्नशील है। बताते चलें कि 31 सदस्यों वाली जिला पंचायत में सपा के 11 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए हैं और विजय श्री के लिए उसे महज पांच और सदस्यों की आवश्यकता है। वहीं भाजपा के चार, अपना दल (यस) के चार अर्थात कुल आठ सदस्यों के साथ उसे बसपा के दो निषाद पार्टी के एक और कुछ निर्दलीयों की जरूरत है जिसके लिए एनडीए गठबंधन मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है। अब देखना है कि इस बार जिला पंचायत की कुर्सी पर सत्तासीन पार्टी पूर्व की भांति काबिज हो पाती है अथवा सपा सारे मिथक तोड़ भाजपा के असंतुष्ट खेमे में सेंध लगाकर जिले की प्रतिष्ठा परक कुर्सी हथियाने में सफल होती है। जो भी हो चुनाव के शेष बचे चार दिन दोनों दल एन केन प्रकारेण सदस्यों को अपने पाले में करने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसी बीच एक सदस्य के अपहरण की सूचना भी सोनभद्र में राजनीतिक घटनाक्रम को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।