
ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी दल बल के साथ मौके पर पहुँचे
म्योरपुर थाना क्षेत्र के
करहिया ग्राम पंचायत का मामला
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर थाना क्षेत्र के करहिया गांव में छोटे तालाब में नहाते समय पैर फिसलने से दो मासूमो की दर्दनाक मौत हो गयी प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी रीना पुत्री रामेश्वर 6 वर्ष व राम बाबू पुत्र राम जनम गोड़ 7 वर्ष की पानी मे डूबने से मौत हो गयी रामबाबू के पिता रामजनम ने बताया कि मैं अपने

बच्चे को घर पर छोड़ कर बांस लगाने पाहि पर गया था गांव के और बच्चो के साथ कब मेरा बेटा बाउली के किनारे चला गया नही पता वही साथ मे नहाने गयी बड़ी बहन प्रतिमा 10 वर्ष ने बताया कि मैं पीछे थी दोनो भाई बहन आगे जा कर नहा रहे थे इसी दौरान गहरे पानी मे जाने लगे मैं बहुत प्रयास की बचाने को लेकिन दोनों मुझे ही पकड़ कर पानी की ओर खींच रहे थे उनसे अपना हाथ छुड़ा अपनी बड़ी दीदी सोनी को आकर बताई बड़ी बहन के शोर मचाने के बाद जब तक दीदी व ग्रामीण कुछ कर पाते दोनो बच्चो की मौत हो गयी वही थानाध्यक्ष अश्वनी कुमारी त्रिपाठी ने बताया कि नहाते वक्त दो मासूमो की मौत हो गयी है मृतक के पिता रामजनम के तहरीर पर पुलिस में

मामला दर्ज कर पंचनामा भर शव को अपने कब्जे में ले अन्त्य परीक्षण के लिये दुद्धी भेज दिया है वही दोनो बच्चो के घर वालो का रो रो कर बुरा हाल था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal