रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले ओवरलोड ट्रक चालक बेलगाम हो गए हैं। कभी बालू ट्रक के खराब होने से जाम तो कभी ओवरलोड राखी ट्रकों से जहाँ तहाँ सड़क पर गिराई जा रही राख की ढेर से लोगों का राह चलना मुश्किल हो गया है। रिहंद परियोजना के राखी बंधे से राख लोड कर जा रहा एक ओवरलोड ट्रक चालक शनिवार को नकटू जंगल मे सड़क पर ही चढ़ाई न चढ़ पाने के कारण सैकड़ों फिट राख को गिरा कर फरार हो गया। बीच सड़क राख का लगा अम्बार दुपहिया सहित चार पहिया वाहनों और पैदल चलने वालों के लिए मुसीबत बना हुआ है। खुले में उड़ रही राख से दुपहिया चालक गिर कर चोटिल हो रहे हैं तो नकटू जंगल में पर्यावरण प्रदूशित हो रहा है और केमिकल युक्त राख से वनों में लगे हरे भरे पेड़ पौधों की सूरत बदरंग हो रही है। मजेदार बात तो यह है कि इसी सड़क से दर्जनों चक्कर बीजपुर पुलिस तथा डायल 112 के अलावा वन रेंज अधिकारी मु० जहीर मिर्ज़ा सहित समूचा अमला अपने वाहनों से आता जाता है लेकिन दुर्घटना को दावत देरही यह राख का ढेर किसी को दिखाई नही देरहा। बताया जाता है कि रिहंद परियोजना के अधिकारी सहित लोक निर्माण बिभाग के कर्मी भी प्रायः आते जाते हैं लेकिन किसी ने बीच सड़क गिराई गयी बेवजह राख का कारण जानने की कोई कोशिश नही की और आएदिन हो रही ऐसी घटना को रोकने का प्रबंध अभी तक किसी ने नही किया है।