शनिवार से दर्जनों गाँवों की बिजली गायब जनजीवन अस्त ब्यस्त

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)33 हजार की मेन लाइन में फाल्ट आने के कारण शनिवार से ही दर्जनों गाँवो की बिजली गायब है। बिजली के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की समस्या उतपन्न हो गयी है तो रात को घरों में जहरीले जीव जंतुओं का खतरा बढ़ गया है। बताया जाता है कि गरज चमक के कारण 33 हजार की पिपरी से नधिरा तक आने वाली लाइन में फाल्ट आ गया है जिसके कारण तीन दिन से बभनी, बीजपुर , नधिरा सबस्टेशन से जुड़े दर्जनों गाँवों में अंधेरा पसरा पड़ा है। बताया जाता है कि जर्जर उपकरण के कारण आएदिन फाल्ट मुसीबत बना हुआ है फाल्ट को ठीक करने के लिए रविवार को समूचे दिन लाइनमैन पिपरी से लेकर सबस्टेशन तक पेट्रोलिंग करते रहे लेकिन फाल्ट न मिलने के कारण रविवार को समूचा दिन बेकार हो गया। सोमवार को जब इसबाबत अवर अभियंता महेश कुमार से बात की गई तो उन्हों ने बताया कि कई जगह पोल में इनशूलेटर पंचर हो गया है उसको बदलने का कार्य किया जा रहा है सम्भवतः शाम तक आपूर्ति बहाल होने की संभावना है। उधर बिजली आपूर्ति में बार बार फाल्ट झेलने वाले गाँवों नेमना, जरहा, झीलों, महरिकला, रजमिलान, महुली, पिंडारी, सिंदूर सहित अनेक गाँवो के उपभोक्ताओं में आक्रोश ब्याप्त है लोगों का कहना है कि किरोसिन तेल भी सरकार ने बन्द कर दिया है इधर बिजली आपूर्ति जर्जर उपकरण के कारण बदहाल रहने से ग्रामीणों का शोषण है। लोगों ने तत्काल बदहाल ब्यवस्था को दुरुस्त करा कर सरकार के शिड्यूल अनुसार बिजली आपूर्ति की माँग की है।

Translate »